राजकीय महाविद्यालय जख्खिनी में अभिविन्यास/दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 3, 2024

राजकीय महाविद्यालय जख्खिनी में अभिविन्यास/दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।राजकीय महाविद्यालय जख्खिनी में मंगलवार को नैक/आई.क्यू.ए.सी. समिति के तत्वावधान में कृषि संकाय एवं कला संकाय के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए आयोजित अभिविन्यास/दीक्षारम्भ कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० संतोष सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात आई.क्यू.ए.सी. समिति की संयोजिका प्रो. डॉ० कामना सिंह ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन करते हुए विषय की स्थापना किया। वेद प्रकाश दुबे ने एन ई पी कला संकाय की रूपरेखा से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया और वेद प्रकाश गुप्ता ने एन ई पी कृषि संकाय की संरचना पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर के.के. उजाला ने छात्रवृत्ति की क्रियान्वयन पद्धति से अवगत कराया एवं डॉ० आनंद सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका से परिचित कराया। योगेश चंद्र पटेल ने रोवर-रेंजर की उपयोगिता को रेखांकित किया।अजय कुमार वर्मा ने खेलकूद के महत्व के बारे में बताया और डॉ शरद कुमार ने ज्ञान के स्रोत पुस्तकालय से परिचित करवाया।डॉ० आभा गुप्ता, संजय भारती, डॉ० बृजेश यादव, शशि प्रभा गौतम, डॉ० अवनीश चंद्र व डॉ० कैलाश राम ने भी छात्र-छात्राओं को अपना परिचय देते हुए विभिन्न विषयों से अवगत कराया। प्राचार्य प्रो.डॉ० संतोष सिंह ने कहा कि एन ई पी के माध्यम से ही विकसित भारत की संकल्पना साकार हो सकती है। कार्यक्रम का संचालन प्रो.डॉ. कामना सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ० स्वर्णिम घोष ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय कार्यालय के प्रतिनिधि और समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad