संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सुनी लोगों की फरियाद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 7, 2024

संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सुनी लोगों की फरियाद

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।राजातालाब तहसील पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को उप जिलाधिकारी राजातालाब पिनाक पाणी द्विवेदी तथा एडीएम वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने क्षेत्र से आए हुए फरियादियों के सड़क,नाली,खरंजा,आवास,पेंशन सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न शिकायतों को सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 263 शिकायत पत्र आये जिसमें सिर्फ 4 शिकायत पत्रों का निस्तारण हुआ। जिसके दौरान खरगूपुर निवासी निर्मला देवी ने घर से बेदखल किए जाने के संबंध में,डोमैला निवासी दिनेश कुमार बिंद ने विपक्षी द्वारा सरकारी बंजर जमीन पर अवैध कब्जा को हटाने के लिए, जयपुर निवासी अशोक सिंह ने सरकारी चक मार्ग पर कब्ज को हटाने की शिकायत किया।जिसके दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी फरियादी के शिकायत का निस्तारण अधिक से अधिक 10 दिन तक हो जानी चाहिए। निर्देश का अनुपालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीएम न्यायिक सुनीता गुप्ता, तहसीलदार संत विजय सिंह, नायब तहसीलदार श्याम नारायण तिवारी, नायब तहसीलदार श्वेता मिश्रा, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह,बीडीओ सुरेंद्र कुमार यादव,एबीएसए शशिकांत श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad