हरियाणा आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि मैं राजस्थान में बड़े करीब से चूक गया था। राजस्थान में हम 12 सीटों पर तीसरे नंबर पर और तीन सीटों पर दूसरे नंबर पर रहे, लेकिन हमारा प्रयास है कि हम हरियाणा में नहीं चूकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि यहां किसान कमेरों का गठजोड़ हुआ है जिसकी नींव कांशीराम और ताऊ देवीलाल ने रखी थी। हम नौजवानों ने बीड़ा उठाया है कि हम किसी के भरोसे नहीं रहेंगे। हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे।आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने आगे कहां इतिहास गवाह है जब-जब नौजवान खड़ा हुआ है उसने लोगों का भला किया है। भगत सिंह जब खड़े हुए थे तो गोरे भाग गए थे। मैं यह मानता हूं कि राजनीति में जिनके पास ताकत नहीं होती वह कोई काम नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि किसान कमेरों का भला करना है, बहन बेटियों के सम्मान की रखवाली करनी है, अपनी फसलों और अपनी नस्लों पर दुश्मन की निगाह नहीं पड़ने देनी है इस बात की जिम्मेदारी का हमें अहसास है।
फाइल फोटो
No comments:
Post a Comment