विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में की जनसुनवाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 11, 2024

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में की जनसुनवाई

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।प्रत्येक बुधवार की भांति 11 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय गुरुधाम में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक लगातार जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया।आज की जनसुनवाई में जनपद के आसपास के जिलों से भी फरियादी पहुंचे। सौरभ श्रीवास्तव ने वहां के अधिकारियों से भी वार्ता कर समस्या का समाधान कराया।आराजी, नेवादा से आये प्रार्थी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि 2015 से अपने बकाया पेंशन राशि के लिए उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूँ किन्तु कोई सुनवाई नही हो रही है। जिस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी को समस्या के निस्तारण हेतु तत्काल सम्बंधित को निर्देशित करने को कहा गया।भट्टी, लोहता से आये प्रार्थी प्रदीप मौर्य ने बताया कि उनकी पंचायत कोठी के कार्य योजना के अधीन ग्राम भट्टी में भूमिगत नाली के निर्माण में भयंकर वित्तीय अनियमितता एवं घटिया निर्माण हो रहा है है। जिस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा सी. डी. ओ. वाराणसी को तत्काल विषय की जांच कराकर रिपोर्ट से अवगत कराने को कहा।गंगानगर कॉलोनी, छित्तूपुर से आये प्रार्थी आनंद वर्मा ने बताया कि उनकी गली में सीवर न होने से घरों में पानी लग रहा है। जिस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा जी. एम. जलकल को समस्या के निस्तारण हेतु तत्काल सम्बंधित अभियंता को निर्देशित करने को कहा।छोटी गैबी, सिगरा से आए प्रार्थी रविन्द्र मिश्रा ने बताया कि वह गुर्दा रोग से पीड़ित है जिसकी चिकित्सा सर सुंदरलाल चिकित्सालय, बीएचयू में चल रहा है। चिकित्सा के लिए ₹ 2,00,000 रुपए का खर्च बताया है। किंतु आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण चिकित्सा करवाने में असमर्थ है। जिस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा तत्काल अपने विधायक निधि से चिकित्सा सहायता के लिए संस्तुति दी गई।जनसुनवाई में विधायक सौरभ के साथ सहयोग के लिए सोशल मीडिया संयोजक कुशाग्र श्रीवास्तव, वैभव मिश्रा उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad