रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी के पास ओवर ब्रिज के बगल में सोमवार को सुबह हाईवे स्थित सर्विस रोड के किनारे लगभग 40 वर्षीया एक अज्ञात महिला का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह का चर्चा व्याप्त रही। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला तथा मोहनसराय चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने उक्त महिला के शव की शिनाख्त कराने का काफी कोशिश किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त मृतक महिला लाल कलर की प्रिंट वाली साड़ी व गले में लाल तथा सफेद कलर की गुरिया व लाल तथा काले कलर की प्रिंट की ब्लाउज पहनी हुई थी। उसके हाथ में काले कलर का गोदना का निशान भी था।
No comments:
Post a Comment