का० सीताराम येचुरी के निधन पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 13, 2024

का० सीताराम येचुरी के निधन पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

चन्दौली चकिया भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी चंदौली कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त की है। पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सीताराम येचुरी वामपंथी जनवादी आंदोलन के अस्तम्भ थे। सांप्रदायिक नव उदारवादी पूॅजीवादी गठजोड को पराजित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किये। इंडिया ब्लाक बनाने में कामरेड सीताराम येचुरी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।रोजी रोटी जनता के आजिविका को पूॅजीपतियों के हवाले करके देश  के किसानों, मजदूरों, कामगारों की जिन्दगी को तबाही के कगार पर भाजपा सरकार ने पहुंचा दिया, जनता का ध्यान भटकाने के लिए खुलेआम भारतीय जनता पार्टी, आर एस एस ने प्रयास किया और कर रही है। धर्म निरपेक्षता हमारे देश की एकता का मिसाल रही है। इस एकता के बल पर जमींदारों और पूॅजीपतियों के खिलाफ बडे़- बडे़ संघर्ष हुए और जीत भी हासिल हुई। इस एकता के महत्त्व को कामरेड सीताराम येचुरी बखूबी समझते थे।सभा में शम्भूनाथ यादव, लालचंद सिंह एड०,सपा के विधान सभा सचिव मुस्ताक अहमद, किसान नेता बदरूद्वजा, महिला नेत्री लालमननी विश्वकर्मा, डा.गीता शुक्ला, डा. हौशिला, निर्मला देवी,सीपीआई के नेता शिवमूरत,महानंद, जयनाथ, अन्य सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता परमानंद और संचालन राजेन्द्र यादव ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad