जिला प्रशासन राजा बनारस के खिलाफ कोर्ट में दायर करें अपील-विजई राम
चंदौली 12 सितंबर जिले में बढ़ते क्राइम का आरोप लगाते हुए तथा बैराठ फार्म सहित तमाम सवालों को हल करने की मांग को लेकर भाकपा(माले) का अनिश्चितकालीन धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा।धरने के तीसरे दिन चकिया तहसील अंतर्गत शिकारगंज क्षेत्र के बैराठ फार्म का मुद्दा जोर शोर से उठा।धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला स्थाई समिति सदस्य तथा चकिया ब्लाक सचिव कामरेड विजई राम ने कहा कि सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित बैराठ फॉर्म की भूमि को गरीबों में बांटे जाने की लड़ाई लगातार लड़ी जा रही है।बैराठ फार्म के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा इस आशय का शपथ पत्र दिए जाने के बावजूद की बैराठ फार्म की जमीन सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित भूमि है जो सरकार के कब्जे में है,के बावजूद राजा बनारस के पक्ष में आए फैसले के खिलाफ जिला प्रशासन कोर्ट में अपील दायर नहीं कर पा रहा है।वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि बैराठ फॉर्म के संबंध में जिला प्रशासन अति शीघ्र कोर्ट में अपील दायर करें अन्यथा आंदोलन और तीखा होगा। प्रदर्शनकारी बैराठ फॉर्म की जमीन पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने की मांगों को पूरा करो, बैराठ फॉर्म की जमीन के संबंध में जिला प्रशासन अपील दायर करे, निचोट,बरांव,लालपुर समेत तमाम गांव में लोगों को उजाड़ने की नोटिस पर रोक लगाओ सहित तमाम नारे लगा रहे थे।अनिश्चितकालीन धरने के तीसरे दिन चंद्रिका यादव,अजीत यादव, ललन यादव,मेहदी हसन, तारा बेगम,विनोद वनवासी, बबीता कुमारी,कंचन,सुनैना,रामदुलार बिंद, राम दुलार पासवान,अमित प्रजापति,राम सागर प्रजापति समेत तमाम लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment