सीएम योगी सख्त,इस मामले में अधिकारियों को दिए निर्देश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 11, 2024

सीएम योगी सख्त,इस मामले में अधिकारियों को दिए निर्देश

                  

                           फाइल फोटो 

लखनऊ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मानव वन्य जीव संघर्ष को हर हाल में रोकें। रिपोर्ट के अनुसार यूपी में आदमखोर जानवरों के आतंक पर सरकार सख्त है। उन्होंने कहा कि लोगों को इसके लिए प्रशिक्षित करें कि जंगल के आसपास रहने और खेती के दौरान क्या सावधानी बरतें। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को लोक भवन में वन रक्षकों सहित अन्य के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान भी रखें कि यह संपूर्ण जीवन चक्र मानव और वन्य जीवों से मिलकर ही बना है, कोई भी वन्य जीव तभी हिंसक होता है जब कोई उस पर हमला करता है, उसके कमांड एरिया में जल भराव या अतिक्रमण होने पर ही वो मानव बस्तियों का रूख करता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जंगल से सटे इलाकों में इलेक्ट्रिक फेंसिंग करने पर भी सरकार का जोर है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad