बैराठ फॉर्म के सवाल पर जिलाधिकारी से मिला भाकपा(माले) का प्रतिनिधिमंडल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 6, 2024

बैराठ फॉर्म के सवाल पर जिलाधिकारी से मिला भाकपा(माले) का प्रतिनिधिमंडल

 

बैराठ फॉर्म की जमीन को लेकर अति शीघ्र कोर्ट में अपील दायर करने की उठाई मांग


चन्दौली 6 सितंबर, बैराठ फॉर्म के सवाल पर पिछले दिनों 17 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय में हुई वार्ता के क्रम में आज भाकपा(माले) का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला तथा बैराठ फॉर्म के संबंध में अति शीघ्र कोर्ट में अपील दायर करने की मांग दोहराई।

              प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि सीलिंग प्रक्रिया के अतिरिक्त घोषित भूमि बैराठ फॉर्म की जमीन को इलाके के बनावासियों,गरीबों, भूमिहीनों में बांटे जाने सहित कई सवाल को लेकर पिछले 30 अक्टूबर 2023 से ही भाकपा(माले), किसान महासभा तथा अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस) के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है,धरने के दौरान ही यह जानकारी हुई की 2018 में ही उक्त जमीन के संबंध में न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे के दौरान राजा बनारस के पक्ष में फैसला हुआ है जिसके खिलाफ जिला प्रशासन को अपील दायर करनी थी जो अब तक नहीं हो पाया था। पिछले दिनों दिनांक 17 अगस्त 2024 को जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान यह आश्वासन दिया गया कि 10 दिन के अंदर हम फैसले के खिलाफ अपील दायर कर देंगे तब तक यथा स्थिति बनी रहे, किंतु अब तक अपील दायर नहीं की गई।आज प्रतिनिधिमंडल मिलकर अपील दायर करने की मांग दोहराई है।माले जिला सचिव ने कहा कि लगी हुई झोपड़ियों के सामने की परती जमीन पर खेती करने की अनुमति दिए जाने के सवाल पर जिलाधिकारी द्वारा यह कहा गया कि दूसरी पार्टी से बात कर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।माले जिला सचिव ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन अगर अति शीघ्र अपील दायर नहीं करता है तो 10 सितंबर से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में भाकपा(माले) जिला सचिव अनिल पासवान,भाकपा(माले) चकिया ब्लाक सचिव विजई रा, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव,इंकलाबी नौजवान सभा जिला काउंसिल सदस्य रमेश चौहान तथा पिंटू राम शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad