रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।पर्यावरण विद, गंगा हरितिमा अभियान उत्तर प्रदेश के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार के मिशन एक करोड़ पौधारोपण के तहत अम्बेडकर पार्क सुसुवाही में 95 बटालियन के कमांडेंट के दिशा निर्देश में वृहद पौध रोपण किया गया।सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता,जल संरक्षण एवं पौधरोपण की शपथ दिलाकर वहां स्थानीय नागरिकों को संरक्षित करने हेतु जागरुक किया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 95 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के साथ मिलकर हमारी बटालियन लगभग 7वर्षो से स्वस्छता एवं पौधरोपण करा रही है, पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।सी आर पी एफ के प्रवीण सिंह ने अपने जन्म दिन के अवसर पर अपने परिवार के साथ अपने आवास पर पौधारोपण किया।साथ साथ 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पूरी टीम सृजन सामाजिक विकास न्यास की टीम आस पास के सभी नागरिकों ने सहयोग किया।कार्यक्रम में डॉक्टर नरसिंह राम,बाँकेलाल,सुभाष कुमार,धर्मेंद्र पटेल,शम्भूनाथ,पंकज शर्मा,कार्तिक चौधरी,आकृति चौधरी,एमलाल,सूरज,दीक्षा,सम्यक,हीरावती देवी,सुमित्रा देवी,छोटू, बबलू,सागर,शीतला आदि वार्डवासी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment