कृषि प्रदर्शनी में विधायक ने किसानों को वितरण किया गेहूँ कुदरत 9 का बीज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 29, 2024

कृषि प्रदर्शनी में विधायक ने किसानों को वितरण किया गेहूँ कुदरत 9 का बीज

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के महमूरगंज स्थित शुभम बैंक्वेट हाल में आयोजित तीन दिवसीय 'नयाभारत ,आलौकिक, आधुनिक, आध्यात्मिक, आत्मनिर्भर, काशी ' किसान प्रदर्शनी  में आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के टडिया जख्खिनी निवासी प्रगतिशील किसान रंजीत कुमार रघुवंशी एवं सूर्य प्रकाश रघुवंशी द्वारा प्रदर्शनी में पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण कृषि एवं सहकारिता विभाग (कृषि मंत्रालय, भारत सरकार )नई दिल्ली के स्टाल पर पी.पी. वी. एफ .आर.ए.में पंजीकृत नई प्रजाति के विकसित किए गए गेहूँ कुदरत 9 का प्रदर्शनी लगाया गया। जिसका अवलोकन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया और परीक्षण एवं बीज उत्पादन के लिए कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव तथा डा. अरुण कुमार विधिक सलाहकार साथ में रणजीत कुमार रघुवंशी और सूर्य प्रकाश रघुवंशी द्वारा दो हजार किसानों को सौ-सौ ग्राम का पैकेट फ्री में बाटा गया।प्रगतिशील किसान रंजीत कुमार रघुवंशी तथा सूर्य प्रकाश रघुवंशी ने बताया कि इस प्रजाति में विशेषता यह है कि आयरन और जींक की मात्रा भरपूर पायी गयी है। छोटा पौधा नौ इंच की लम्बी बाली दाना मोटा लम्बा वजनदार, उत्पादन क्षमता 25 से 30 कुंतल प्रति एकड़ उत्पादन है तेज हवा चलने पर भी पौधा गिरता नहीं। विधायक ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार ने देश भर के कृषि वैज्ञानिक किसानो को जोड़कर किसानों की आय दो गुना साथ में जैविक खेती को बढ़ावा दे रहे है जिससे भारत के किसान आत्मनिर्भर बनेंगे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad