राजस्थान के सिरोही जिले में रविवार की रात पिंडवाड़ा इलाके में जीप और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक और घायल कहां जा रहे थे या कहां से लौट रहे थे इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।रात करीब साढ़े आठ बजे यह हादसा हुआ है। दुर्घटना इतनी तगड़ी थी की टैक्सी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच पुरूष,एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हुई है।सभी घायल और मृतक उदयपुर जिले के बताए जा रहे हैं।
फोटो साभार
No comments:
Post a Comment