68वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी बालक,बालिका वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 10, 2024

68वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी बालक,बालिका वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।राजकीय इंटर कॉलेज जक्खिनी में मंगलवार को 68वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी बालक,बालिका वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में वाराणसी जनपद के सभी जोन मिर्जामुराद, हाथी बरनी, सेवापुरी, पिण्ड्रा, चोलापुर, चौबेपुर,भेलुपुर, शिवपुर,बच्छाव एवं काशी जोन की अंडर-19, 17 तथा एवं अंडर 14  के छात्र एवं छात्रा खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया।वालीबाल प्रतियोगिता में अण्डर 19 बालक वर्ग में बच्छाव जोन प्रथम, शिवपुर जोन द्वितीय रही।बालिका वर्ग में बच्छाव जोन प्रथम,शिवपुर जोन द्वितीय रही।अण्डर 17 में बालक वर्ग में बच्छाव जोन प्रथम एवं शिवपुर जोन द्वितीय रही।बालिका वर्ग में बच्छाव जोन प्रथम शिवपुर जोन द्वितीय स्थान पर रहे।अण्डर 14 वर्ग बालक वर्ग में बच्छाव जोन प्रथम एवं शिवपुर जोन द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग में बच्छाव जोन प्रथम एवं शिवपुर जोन द्वितीय स्थान पर रही।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक महामना मालवीय इंटर कॉलेज बच्छाव के प्रधानाचार्य डाॅ० चन्द्रमणि सिंह ने सभी टीम के खिलाड़ी छात्रों को शुभकामनाएं दी।राजकीय इंटर कॉलेज जक्खिनी के  प्रधानाचार्य सुनील कुमार यादव ने सभी आये हुए खिलाड़ियों को खेल के प्रति लगन के लिए बधाई दी।इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक राणा बृजेश कुमार सिशौदिया, उप प्रधानाचार्य रमेश सिंह, खेल शिक्षक राजेश कुमार,प्रेमजीत, वहिद खान,मनोज कुमार, प्रवीण दुबे,सुनील कुमार ,संतोष सिंह,मनीष खरवार आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad