रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का 59 वां शहादत दिवस कैंटोनमेंट नदेसर में मंगलवार को महनाग निवासी समाजसेवी एवं एन सी सी धारक छात्र सुबेदार सिंह यादव के नेतृत्व में मनाया गया। शहीद वीर अब्दुल हमीद 1965 में आज के ही दिन देश की सेवा करते हुए शहीद हो गये थे। जिनको पूरा भारत याद करता हैं।शहीद वीर अब्दुल हमीद परमवीर चक्र से सम्मानित हैं जो देश का सबसे बड़ा सम्मान होता हैं। शहीद वीर अब्दुल हमीद की जीवनी इतिहास में दर्ज हैं। जिससे युवाओं को सिख मिलती हैं।शहादत दिवस मनाते हुए सुबेदार सिंह यादव ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि सैनिकों के लिए अलग से प्रोटोकॉल बने एवं परिवार वालों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी हो जिससे हमारे देश के सैनिकों का सम्मान बना रहे और परिवार वाले सुरक्षित रहे।
No comments:
Post a Comment