रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।मिल्कीचक्र रेलवे क्रॉसिंग के बगल में टोडरपुर गांव के सामने बीती रात ट्रेन से कटकर मिल्कीचक निवासी मंशाराम नामक लगभग 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिल्कीचक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य ललित यादव ने पुलिस को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार सिंह ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत मिल्कीचक निवासी रामदुलार के दो पुत्रों में मृतक मंशाराम छोटा था। मृतक मंशाराम मजदूरी का काम करता था।घटना की सूचना मिलते ही मां शिवानी तथा पत्नी किरन सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और गांव में सन्नाटा पसर गया।
No comments:
Post a Comment