किसान महासभा के कार्यकर्ता समर्थन में बैठे धरने पर
चंदौली 20 सितंबर,जिले के बहुचर्चित अजय प्रजापति हत्याकांड मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हो गई किंतु विधवा को नौकरी तथा मुआवजे की मांग समेत जमीन का बाउंड्री वॉल कराने का सवाल अभी बाकी है।केशवपुर के महेंद्र प्रजापति तथा अलीनगर के सोनू उर्फ पखंडू के हत्यारे अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए, बैराठ फॉर्म की जमीन पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के माध्यम से उठाए गए तमाम सवालों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई,जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के बतौर धरना स्थल पर आई नायब तहसीलदार ने ज्ञापन तो 10 सितंबर को ही ले लिया किंतु जिला प्रशासन द्वारा 24 सूत्री मांगों पर क्या कार्रवाई हो रही है अब तक कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए भाकपा(माले) का अनिश्चितकालीन धरना आज 11 वें दिन भी जारी रहा।भाकपा(माले)के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा जिला सचिव कामरेड किस्मत यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोग अगले 48 घंटे के लिए धरने पर बैठे तथा सभा को संबोधित किया।कामरेड किस्मत यादव ने कहा कि धरने के 11 दिन बीत जाने के बावजूद भी जिला प्रशासन की तरफ से 24 सूत्री मांगों को लेकर कोई जवाब नहीं मिला इसलिए भाकपा(माले) के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा के लोग भी धरने पर बैठे हैं।जिला प्रशासन की संवेदनहीनता के खिलाफ 23 सितंबर को एक बड़ा प्रदर्शन होगा जिसमें अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा,इंकलाबी नौजवान सभा तथा एपवा समेत तमाम संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।धरने पर भाकपा(माले)जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान,शशिकांत सिंह,रामदुलार बिंद,रामकिशुन राम,देवराज साहनी,शबनम,सुनैना कुमारी,मेहदी हसन सहित दर्जनों लोग बैठे रहे।
No comments:
Post a Comment