रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के व्यासपुर जक्खिनी निवासी कक्षा 2 की छात्रा अंतिमा 8 वर्ष की कथित जहरीले जन्तु के काटने से मंगलवार को मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक सूरज राजभर की पुत्री अंतिमा मंगलवार की सुबह अपने घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद उसने घर जाकर अपनी मां प्रेमशीला से बताया कि उसके पैर में कुछ काट लिया है। कुछ देर बाद उसे उल्टियां होने लगी। घरवाले उसे इलाज और झाड़ फूंक के लिए गाजीपुर लेकर चले गए पर बालिका बच न सकी। मृतक अंतिमा चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी। जिसके दौरान परिवार वालों को रो रो बुरा हाल हो गया।
No comments:
Post a Comment