भाकपा(माले) का अनिश्चितकालीन धरना 13 वें दिन भी जारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 22, 2024

भाकपा(माले) का अनिश्चितकालीन धरना 13 वें दिन भी जारी

चंदौली 22 सितंबर,जिले में लगातार हो रही है घटनाओं के खिलाफ तथा जिले की तहसीलों से जुड़े तमाम जन सवालों से संबंधित 24 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 सितंबर से ही शुरू भाकपा(माले) का अनिश्चितकालीन धरना 13वें दिन भी जारी रहा।धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि जिले में लगातार हो रही हत्याओं के खिलाफ तथा बैराठ फॉर्म की जमीन पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने की मांगों को पूरा करने सहित जिले की तमाम तहसीलों से जुड़े हुए जन सवालों से संबंधित 24 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है।10 सितंबर को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के बतौर धरने पर मांगपत्र लेने आईं नायब तहसीलदार के माध्यम से मांग पत्र भेंज दिया गया था किंतु जिला प्रशासन की तरफ से उन 24 सूत्रीय मांगों पर क्या कार्यवाही हो रही है कोई जवाब आंदोलनकारियों को नहीं दिया गया। यही वजह है कि यह धरना लगातार 13 वें दिन भी जारी है।भाकपा(माले)जिला सचिव ने कहा कि 23 सितंबर को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा,भाकपा(माले) के इस अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में जिला प्रशासन की संवेदनहीनता के खिलाफ चंदौली की सड़कों पर मार्च करेगा।जिला प्रशासन की तरफ से सकारात्मक वार्ता होती है तो ठीक है,अगर जिला प्रशासन संवेदनहीन बना रहा तो 23 सितंबर के बाद आंदोलन और तीखा किया जाएगा।धरने के 13 वें दिन भाकपा(माले) जिला सचिव अनिल पासवान,अखिल भारतीय किसान महासभा जिला सचिव सचिव कामरेड किस्मत यादव, रामदुलार बिंद, देवराज साहनी,नारायण बिंद,रामकिशन राम, सुनैना कुमारी,शबनम,तारा देवी,मंशा देवी,रीना देवी,तूफानी गोंड,राम अवतार,श्री राम, हरिचरन शर्मा सहित दर्जनों भाकपा(माले)कार्यकर्ता बैठे रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad