चकिया चन्दौली मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के द्वारा विकास खण्ड चकिया के ग्राम डोडापुर खालसा, प्रीतपुर, अलीपुर, सेमरा, सुपा, पुरुषोत्तमपुर और विकास खण्ड शहाबगंज के ढोढनपुर, पिछवारी, खुटा और मड़ईपर (रसिया), के बनवसी समुदाय के बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिये कवच शिक्षण केंद्र को शुरु किया गया। मुबारकपुर मिनी आगनबाडी संगीता के द्वारा बताया गया कि आज का दिन हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के हि दिन भारत के दुसरे राष्ट्रपति,शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था जो कि भारत रत्न से पुरस्कृत थे। इसलिए हम सभी भारतवासियों के लिये गर्व की बात है। मैं उन शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपील करती हूं कि जो बच्चे शिक्षा से वंचित है उनपर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। यह काम शिक्षक ही कर सकते है।उस शिक्षक को दिल से धन्यवाद देते है क्योंकि शिक्षक तब हम सब पर विश्वास करते है जब हम सब खुद पर विश्वास नहीं करते। पिपरिया के पूर्व प्रधान मुकेश के द्वारा बताया गया कि आज के समय में शिक्षा बहुत जरुरी है। जो सामाज शिक्षा में पीछे है उनको आगे बढ़ाने के लिए हम सभी सामाज के बुद्धजिवियों को आगे आना पड़ेगा केवल स्कूल के शिक्षकों के भरोसे समाज को छोड़ना सही नहीं है।संस्था के गणेश प्रसाद के द्वारा बताया गया कि अगर बच्चों समाजिक कुरीतियों ( बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी और बाल यौन शोषण) से बचना है तो बच्चों को शिक्षा देना बहुत जरुरी है। जैसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कहें है कि " शिक्षा वह शेरनी का दुध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा" इस लिये शिक्षा सामाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये सस्था हमेशा कटिबद्ध है। इस कार्यक्रम में लगभग 226 महिलायें,195 पुरुष, 356 लड़की और 312 लड़के उपस्थित रहे। जिसमें सामुदायिक निगरानी समिति के नेतागण, स्वयं सहयता समूह की महिलाएं और बाल समूह के बच्चों के साथ साथ स्थानीय हितधारक उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था से जितेंद्र,अशोक, गुलाब, रीता,चंचल कुमारी, सन्जू, प्रीति, अखिलेश, नरायन, करिश्मा, सुमन, मैरून निशा, चंचल,सरोजा, नीलम, के साथ मुकेश कुमार मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment