रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के केसरीपुर स्थित भास्करा तालाब पर रात्रि में विश्राम के लिए ठहरे तीर्थ यात्री के रुपये से भरा बैग एवं एक मोबाइल चोरी हो गई। यात्रियों ने काफी खोज बिन किया लेकिन बैग व मोबाइल के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका। यात्रियों ने रोहनिया थाने पहुंचकर चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमरिया सागर मध्य प्रदेश से गया बिहार तीर्थ यात्रियों को लेकर टूरिस्ट बस भास्करा तालाब केशरीपुर पर रात्रि विश्राम के लिए सभी तीर्थ यात्री रुके थे।खाना खाने के बाद सभी अलग-अलग स्थान पर सोने चले गये। एजेंट देवकरन पटेल ने बताया कि बीती रात रविवार को लगभग दो से ढाई के बीच जब हम सभी विश्राम कर रहे थे तो एक आदमी वही घूम रहा था। सभी लोग सो गये भोर मे उठे तो बैग गायब था। काले रंग के बैग में 1 लाख 60 हजार रुपया नकद व एक मोबाइल था। काफी खोजबीन के बाद जब बैग नहीं मिला तो सभी तीर्थ यात्री रोहनिया थाने पहुंचकर लिखित तहरीर पुलिस को दिये। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गयी है। मंदिर पर लगे सीसीटीवी फुटेज व तीर्थ यात्रियों के संदेह के आधार पर पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment