लखनऊ उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आरक्षण के मुद्दे को लेकर कहा कि भारत बंद में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की निष्क्रियता दलित और पिछड़े वर्ग के प्रति उनके उदासीन रवैये को दर्शाती है। इसके साथ उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर दिखाई दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार बसपा मुखिया ने दावा किया कि एससी एसटी आरक्षण के वर्गीकरण और क्रीमी लेयर को लेकर बुधवार को आयोजित भारत बंद पूरी तरह सफल रहा। हालांकि कांग्रेस और सपा आदि के इसके प्रति उदासीन रवैये ने इन दलों की जातिवादी सोच को उजागर कर दिया है,अब दलित और पिछड़ों को पता चल चुका है कि उन्हें यह लड़ाई अपने दम पर लड़नी होगी। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कल भारत बंद के दौरान पटना बिहार में निर्दोष लोगों पर पुलिस की हुई लाठी चार्ज बर्बरता अति दुखद निंदनीय। सरकार दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करे।
फाइल फोटो
No comments:
Post a Comment