रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मोहनसराय लहरतारा सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण कार्य को गति देने हेतु रोहनिया चौराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा स्थल एवं भारत माता मंदिर स्थल को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जेसीबी लगाकर धाराशाही कर दिया गया।जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के जे ई सुंदर कुमार मिश्रा कार्यदाई संस्था के सुपरवाइजर लक्ष्मी नारायण व रोहनिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष दशमी यादव व स्थानीय व्यापारियों के बीच हुई बातचीत के बाद कि सड़क चौड़ीकरण हो जाने के बाद गंगापुर मार्ग परमानंदपुर मार्ग के तिराहे पर एक छोटा सा गांधी स्मारक स्थापित किया जाएगा। जिस पर स्थानीय व्यापारियों की सर्वसम्मति से पुनः जेसीबी लगाकर स्थल को धाराशाही कर दिया गया। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि 1968 में हम सभी ने पीडब्ल्यूडी विभाग से लड़कर 55 वर्ष पूर्व भारत माता मंदिर को स्थापित कराया था। आज अपने ही आंखों के सामने टूटते हुए देख बहुत दुख हो रहा है। वहीं चौराहे पर लगे सोलर स्ट्रीट लाइट जो कि ढाई लाख रुपए से की लागत से लगाई गई थी उसे भी विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment