काकोरी शताब्दी वर्ष पर राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने प्रस्तुत किया विभिन्न प्रतियोगिता - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 9, 2024

काकोरी शताब्दी वर्ष पर राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने प्रस्तुत किया विभिन्न प्रतियोगिता

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। काकोरी शताब्दी वर्ष के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह" राष्ट्रीय सेवा योजना एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संतोष सिंह ने किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा 'सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। छात्र- छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गयी। मुख्य वक्ता डॉ० बृजेश यादव (इतिहास) ने काकोरी काण्ड पर विस्तार से चर्चा करते हुए भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के  क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ० आभा गुप्ता ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आनन्द सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ० के.के. उजाला, डॉ० कामना सिंह,अजय कुमार वर्मा, डॉ० स्वर्णिम घोष, वेद‌प्रकाश दुबे, डॉ० शरद कुमार, संजय भारती, डॉ० प्रभात सिंह, योगेशचन्द्र पटेल, वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ० कैलाश राम, डॉ. अवनीश चद्र,शशिप्रभा गौतम एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad