अति गरीब बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी -जय प्रकाश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 10, 2024

अति गरीब बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी -जय प्रकाश

चन्दौली नौगढ़ ग्राम्या संस्थान द्वारा संचालित चिराग केन्द्र लालतापुर में जोमैटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से वंचित समुदाय के बच्चों को मीनू के अनुसार नियमित रूप से नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बच्चे कुपोषण मुक्त रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें। आज शनिवार को नाश्ते में दूध, दलिया एवं भोजन में आलू सोयाबीन सब्जी और चावल बच्चों को दिया गया। इस अवसर पर आज भोजन के समय प्रमुख समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उपस्थित होकर भोजन की गुणवत्ता को परखा एवं बच्चों को खाना खिलाने में सहयोग किया।और कहा कि संस्थान द्वारा पहले से ही इस केंद्र में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही थी और अब सभी बच्चों को गरमा गरम नाश्ता एवं खाना मिलने लगा है जिससे अति गरीब बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी और अच्छे तरीके से शिक्षा भी ग्रहण कर पाएंगे। ग्राम्या संस्थान की प्रमुख बिन्दु सिंह ने कहा की हमारा उद्देश्य है कि बच्चों को पौष्टिक खाना मिले बच्चे स्वस्थ रहें तभी उनकी पढ़ाई बेहतर से बेहतर हो सके। इस दौरान सुरेन्द्र, नीतू, रामबिलास, त्रिभुवन, सुनील कुमार, श्रीराम, धर्मेंद्र, मन्नू, राजेश, गनेश, ममता इत्यादि की सहभागिता रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad