नौगढ़ चन्दौली पुलिस विभाग चंदौली और ग्राम्या संस्थान के संयुक्त प्रयास से कराये गये सिलाई और ब्यूटीशियन के कोर्स का प्रमाण पत्र आज बृहस्पतिवार को थाना परिसर में दिया गया। किशोरियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 मार्च 2024 से 31 मई2024 तक नौगढ़ थाने के ट्रेनिंग हाल में चंदौली पुलिस और ग्राम्या संस्थान के प्रयास से क्षेत्र की लगभग 70 किशोरियों को ब्यूटीशियन और सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था। सकुशल प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद आज
बृहस्पतिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, थानाध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह और संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह के द्वारा इन किशोरियों को आज प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान राधिका,नेहा,आंचल,बबीता, रेखा,कविता,सुषमा भारती सरिता,रिंकी आदि किशोरियों को प्रमाण पत्र दिया गया।कार्यक्रम का संचालन नीतू सिंह ने किया।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment