चकिया चन्दौली किसान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर "कारपोरेट भारत छोड़ो" नारे के साथ चन्दौली में अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने चकिया तहसील मुख्यालय पर नगर में जुलूस निकाल कर गांधी पार्क तिराहे पर एक सभा की।इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार से मांग किया की वारिसान सर्टिफिकेट, आवारा पशुओं से रोकथाम,बिना शर्त नलकूप की मुफ्त बिजली,फ्री तीन सौ यूनिट घरेलू बिजली,सभी को 5000 रु०बुढ़ापा पेंशन, किसानों के कर्ज माफ,एमएसपी की स्वामीनाथन वाली गारंटी,मनमाना गैर जरूरी भूमि अधिग्रहण पर रोक,बिजली की चरमराती व्यवस्था को दुरुस्त करने और कापरेटिओं पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी सहित अन्य खादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की।सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने अपने मांगपत्र को एसडीएम कार्यालय को सौंपा जो प्रधानमंत्री के नाम से था।इससे पहले कार्यकर्ताओं ने बुद्धनगर स्थित कार्यालय में बैठक कर पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर लालचंद सिंह एड०,राजेन्द्र यादव, रामनिवास पाण्डेय,भृगुनाथ,स्वामीनाथ,नन्दलाल, बदरूद्वजा अंसारी,लालमनी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment