रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।पुलिस विभाग में भर्ती हेतु हो रही परीक्षा के दौरान एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल तथा एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी राजातालाब अजीत कुमार वर्मा ने रानीबाजार राजातालाब स्थित महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज तथा भैरव तालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज एवं अम्बिका प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज तथा शाहंशाहपुर स्थित मालवीय महाविद्यालय इंटर कॉलेज सहित राजातालाब थाना क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस भर्ती के दौरान क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस के जवानों द्वारा अभ्यर्थियों की गहन चेकिंग के साथ प्रवेश कर पुलिस भर्ती की परीक्षा सकुशल संपन्न करायी गयी।
No comments:
Post a Comment