रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब तहसील पर मंगलवार को नवागत पिनाक पाणि द्विवेदी ने उप जिलाधिकारी राजातालाब का पदभार ग्रहण किया।श्री द्विवेदी इसके पहले सदर तहसील में उप जिला अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर माल के पद पर कार्यरत रहे। नवागत उप जिलाधिकारी पिनाक पाणि द्विवेदी ने बताया कि विभाग संबंधी जो भी समस्या आएगी उसका तहसील स्तर से ही निस्तारण करने का पूरा प्रयास रहेगा।
No comments:
Post a Comment