वेदान्ता पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मना स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थी हुए सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 16, 2024

वेदान्ता पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मना स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थी हुए सम्मानित

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।नरसडा में प्रबोधिनी फाउण्डेशन द्वारा संचालित वेदान्ता पब्लिक स्कूल प्रांगण में संस्था के महासचिव विनय शंकर  राय ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते हुये कहा कि वाराणसी के सूदुर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर प्राथमिक शिक्षा के संकल्प के साथ लगभग 25 वर्षो से प्रबोधिनी फाउण्डेशन सेवा भाव से शिक्षण कार्य कर समाज में अनोखा कार्य कर रही है। समारोह का कुशल संचालन करते हुये श्रेया राय ने कहा कि प्रबोधिनी फाउंडेशन शिक्षा को राष्ट्र का सबसे पुनीत कार्य मानकर समाज और राष्ट्र की सेवा कर भारत को स्वतंत्र कराने वाले हजारों रणबाकुरों को सच्ची श्रद्धान्जली दे रही है। शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट विद्यार्थियों एवं असहाय छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा एवं प्रतिभा निखारने के लिये विशिष्ट सहायता देने का प्रबंधक विनय शंकर राय ने घोषणा किया।समारोह में प्रमुख रूप से श्रेया राय, समीर सिंह "विशाल", उदय प्रताप पटेल, शशिकांत पाण्डेय, सुजीत सिंह, संतोष यादव, अखिलेश मिश्रा, रेखा देवी, अनीता मिश्रा,ऋचा सिंह, नेहा मिश्रा, दीक्षा सिंह, शेखर , ललिता विश्वकर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad