अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक पर कार्रवाई की उठाई मांग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 24, 2024

अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक पर कार्रवाई की उठाई मांग

लखनऊ उत्तर प्रदेश बसपा सुप्रीमो मायावती पर भाजपा विधायक के द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक द्वारा उत्तर प्रदेश की एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री के प्रति कहे गए अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खास तौर से वंचित शोषित समाज से आने वालों के प्रति कितनी कटुता भरी है। राजनीति में मतभेद अपनी जगह होते हैं लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने कहा था कि मायावती पहली बार भाजपा के समर्थन से ही मुख्यमंत्री बनी थीं। हमने उन्हें बनाया था। यह हमारी गलती थी। आगे उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की अब तक की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रही हैं। जिस पर अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ऐसे विधायकों को प्रश्रय देकर महिलाओं के मान सम्मान को गहरी ठेस पहुंचा रही है। अगर ऐसे लोगों के खिलाफ भाजपा तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो मान लेना चाहिए यह किसी एक विधायक का व्यक्तिगत विचार नहीं है बल्कि पूरी बीजेपी का है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad