ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 22, 2024

ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवर पुलिस चौकी के अंतर्गत पंडितपुर गांव में बीती रात जितेंद्र विश्वकर्मा के घर में चोर छत के सहारे आंगन में प्रवेश कर कमरे में रखा हुआ मोबाइल और पेंट की जेब से 640 रुपया चुराकर भाग निकला लेकिन घर के लोगों की नींद खुल गयी और चोर-चोर की आवाज में ललकारते हुए उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और ग्रामीणों ने उक्त चोर को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोर ने अपना नाम तेज सिंह निवासी टडिया थाना रोहनिया का निवासी बताया है। इसके अलावा मोहनसराय चौराहे पर बीती रात में ही मैकेनिक मटरू विश्वकर्मा के गैरेज की दुकान के सामने खड़े ऑटो रिक्शा से बैटरी चोरी करने के प्रयास करते समय स्थानीय लोगों ने रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर निवासी सोनू नामक चोर को पकड़ कर मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad