पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को किया रवाना
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर गोविंदपुर रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज पर प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह गोपाल की देखरेख में आयोजित छात्रों द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा को पूर्व विधायक रोहनिया व प्रबंधक सुरेंद्र नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह तिरंगा यात्रा कॉलेज परिसर से छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा झंडा लहराते हुए 'भारत माता की जय' वंदे मातरम, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद अमर रहे इत्यादि नारा लगाते हुए हर्षोल्लास के साथ रोहनिया बाजार स्थित गांधी स्मारक से होकर भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक बृजनाथ सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, भूपेंद्र शंकर सिंह ,राकेश सिंह, पंचदेव प्रसाद सिंह, रामदुलार, सुभाष वर्मा तथा रमेश सहित कॉलेज के सभी अध्यापक गण व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment