चंदौली।आगामी रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी चंदौली के द्वारा जारी आदेश के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जनपद के चकिया कस्बे के मोहम्मदाबाद नामक स्थान पर छापा मार कर लड्डू एवं छेना की मिठाई के दो नमूने संग्रहित किये। इस टीम का निर्देशन सहायक आयुक्त खाद्य दो गिरिजेश कुमार दुबे एवं नेतृत्व के एन त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। जनपद के विशुनपूरा नामक बाजार में स्थित दो मिठाई की दुकानों से चमचम एवं लड्डू का नमूना संकलित किया गया। मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध यह अभियान जनपद में अनवरत रूप से चलता रहेगा। टीम के चकिया कस्बे में पहुंचने पर सारी दुकान बंद हो गई। आज की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालजीत यादव, मनोज कुमार एवं अरविंद कुमार उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment