चन्दौली पी डी डी यू नगर : शनिवार को स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर के पंडित पारसनाथ तिवारी विशाल कक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय था" राष्ट्र निर्माण और नागरिक कर्तव्य"। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्ध वीर जी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में नागरिक कर्तव्य का बहुत बड़ा योगदान है। अगर सभी नागरिक अपने-अपने कर्तव्यों का अनुशीलन करते हुए पथ पर आगे बढ़ते रहें तो उसे राष्ट्र को उन्नतिशील बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने आह्वान किया कि हमें अपने नागरिक कर्तव्यों का आभास होना चाहिए, ज्ञान होना चाहिए और तमाम बाधाओं के बावजूद उस पर चलने की सम्यक कोशिश करनी चाहिए तभी हमारा राष्ट्र आगे बढ़ सकेगा जो हमारा अभीष्ट भी है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लाबशा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदयन मिश्र ने कहा कि नागरिक कर्तव्य एक बहुत बड़ा विषय है और इसे हमें स्वमेव भाव से पालन करना चाहिए। मुख्य रूप से संविधानिक मूल्य की रक्षा के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए। अध्यक्षीय संबोधन में प्रबंधक राजेश तिवारी ने कहा कि हम सभी निश्चित रूप से नागरिक कर्तव्यों को समझें और उनका पालन करें। इस कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यवाह जयप्रकाश विभाग सामाजिक सद्भाव प्रमुख डॉ अनिल यादव, डॉ विनय वर्मा, अजय राय, संजय गुप्ता, संतोष उपाध्याय,भुवनेश्वर, रोहित यादव, ऋषि , कृष्णा, मलय रोहित जायसवाल, कुंदन सिंह, राजीव अनिकेत, मोतीलाल गुप्ता, संजय अग्रहरी, घनश्याम केसरी, डॉ विनय वर्मा, डॉ संजय पांडेय, डॉ अरुण पांडेय, डॉ राजीव, डॉ भावना, डॉ संजय सिंह, डॉ पंकज समेत अन्य लोग उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन डॉ अजय सिंह ने किया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment