रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। नाग पंचमी के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिवालयों तथा अपने-अपने घरों से लेकर खेत खलीहानों तक परंपरा अनुसार नाग देवता को दूध व लावा के साथ-साथ हलुवा पुड़ी मिष्ठान चढ़ाकर नाग पूजा किया गया। इस अवसर पर विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी कर्नाडाड़ी स्थित प्राचीन कालीन मनोकामना पूरण महादेव शिव मंदिर पर संतलाल पटेल की अध्यक्षता में शिव समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित कुश्ती एवं गदा दंगल, तथा महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर तथा महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिसमें वाराणसी जिले के विभिन्न अखाड़े के पहलवानों तथा कंदवा, कर्नाडाड़ी,बच्छाव, कादीपुर, सुंदरपुर, भीखमपुर इत्यादि विभिन्न गांव से महिला कबड्डी टीम ने भाग लिया। गदा दंगल में बेनीपुर अखाड़े के पहलवान 80 वर्षीय श्रीधर मिश्रा ने 35 किलो के गदा को एक हाथ से 51 बार फेर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थापक संतलाल बाबा जी, व्यवस्थापक वीरू पटेल, रिंकू शुक्ला, रामकिशुन प्रजापति, अजय दुबे ,राजकुमार वर्मा, श्याम बली पटेल, मानस सिंह, विनीत कुमार पटेल, अनिल कुमार पटेल, सुभाष मास्टर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment