रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हाईवे पर मंगलवार शाम को लगभग 6 बजे सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से बीरभानपुर निवासी बद्री पटेल नामक 60 वर्षीय राजगीर मिस्त्री की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा तथा कस्बा चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंजा।घटना के बारे में जानकारी होने पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया और परिजनों के साथ पत्नी हीरामनी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बद्री पटेल राजगीर का काम करके किराए के वाहन से बनारस से बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास उतरकर दुकान पर चाय पान किये। उसके बाद घर जाने के लिए पैदल सड़क पार कर ही रहे थे कि मोहनसराय से राजातालाब की तरफ जा रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही राजगीर मिस्त्री बद्री पटेल की मौत हो गयी। पुलिस ने भाग रहे उक्त ट्रक का पीछा कर घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर जाकर रखौना के पास ड्राइवर व खलासी सहित ट्रक को अपने कब्जे में लिया।
No comments:
Post a Comment