राजस्थान सीकर के रींगस में एन एच-52 पर एक भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि एक ट्रेलर और कार जयपुर की तरफ से सीकर की तरफ जा रहे थे।इसी दौरान रींगस के नजदीक मनवार होटल के पास आगे चल रही कार के सामने कोई जानवर आ गया,कार चालक ने अचानक ब्रेक लगाया,इस वजह से कार के पीछे चल रहा ट्रेलर कार पर चढ़ गया।जिससे कार में सवार चार लोगों ने दम तोड़ दिया।हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई, लोगों ने किसी तरह दबे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।हादसे में जान गवाने वाले लोगों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।
Post Top Ad
Wednesday, August 28, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment