कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों हेतु वेबसाइट का किया शुभारंभ,हुआ पौधरोपण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 22, 2024

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों हेतु वेबसाइट का किया शुभारंभ,हुआ पौधरोपण

  

वाराणसी,लंका।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राज्य के कृषि क्षेत्र में नए नवाचारों और प्रगति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशी विद्यापीठ ब्लाक क्षेत्र के टिकरी स्थित कृषि उत्पादन संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड का भ्रमण के दौरान संगठन द्वारा स्थापित विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बायोमास संचालित कोल्ड रूम का अवलोकन किया जिसमें फसल को ताजा और सुरक्षित रखने के लिए एक अत्याधुनिक तकनीकी है। जिसके माध्यम से किसान अपनी उपज को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं जिससे उन्हें बाजार में उचित मूल्य मिल सकेगा। इसके अलावा कोल्ड प्रेस तेल निष्कर्षण इकाई का निरीक्षण किया जो प्राकृतिक तेल उत्पादन की एक नवीन विधि है। इसके साथ-साथ दूध संग्रह केंद्र का भी अवलोकन किया जो स्थानिक किसानों द्वारा उत्पादित दूध के संग्रह और प्रशंसकरण के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा है। इसके अलावा मशरूम स्पान लैब, किसान प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया जिसमें किसानों को उन्नत कृषि तकनीकी एवं नवाचारों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। मंत्री जी ने राज्य के किसानों को समर्पित वेबसाइट पोर्टल www.upkisan.org  का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी एवं नवीनतम तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। अंत में उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधा वितरण भी किया। इस अवसर पर कृषि उत्पादन संगठन के संरक्षक अनिल कुमार सिंह ने पौधा देकर मंत्री जी का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से उपनिदेशक कृषि डॉक्टर एके सिंह संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर अमित सिंह, डॉ वरुण चित्रांश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार कांत राय सहित अन्य प्रमुख सदस्य एवं किसान उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad