किसान नेता को दी श्रद्धांजलि, आर्थिक मुआवजे की उठाई मांग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 22, 2024

किसान नेता को दी श्रद्धांजलि, आर्थिक मुआवजे की उठाई मांग

चकिया चन्दौली क्षेत्र के सिकन्दरपुर (मड़ई पर) निवासी किसान नेता अखिलेश यादव की सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मौत के बाद परिजनों, रिस्तेदारों और अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर किसान नेता लालचंद सिंह एड०ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और सरकार से उनके परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार किसान दुर्घटना के तहत परिजनों को आर्थिक सहयोग करें।बता दें कि किसान नेता अखिलेश यादव विगत दिनों सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे,परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाये थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।इस दुख:द घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जिसके बाद उनके श्रद्धांजलि सभा में संगठन के लोगों ने सरकार से परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग किए हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad