रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।राष्ट्रीय खेल दिवस पर आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने युवक/महिला मंगल दल के संजीव कुमार,राहुल कुमार, आलीम हाशमी, संध्या पटेल ,संजू पटेल, श्रीनम पटेल,संजना पटेल सहित ऑल इंडिया एवं इन्वर्सिटी खिलाड़ियों का माल्यार्पण तथा प्रोत्साहन राशि के साथ मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि 29 अगस्त को हमलोग राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हैं, दरअसल यह हॉकी के जादूगर भारतीय खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवक मंगल दल ब्लॉक अध्यक्ष आराजी लाइन राम सिंह पटेल, संजीव सिंह,जयश्री यादव,राजेश सिंह,अनिल प्रधान, सियाराम पटेल, राजन राजभर, राजेश सिंह ,महेश, कमल, राजू वर्मा, गुड्डू ,चंद्रमा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment