प्रधानमंत्री के जलगांव, महाराष्ट्र में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन का वाराणसी जनपद में हुआ प्रसारण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 25, 2024

प्रधानमंत्री के जलगांव, महाराष्ट्र में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन का वाराणसी जनपद में हुआ प्रसारण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत लखपति दीदी सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी एवं भाजपा अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी एस.राज लिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल व उपायुक्त (स्वत: रोजगार) पवन सिंह की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जलगांव महाराष्ट्र से वर्चुअल जुड़े थे एवं लखपति दीदियों को संबोधित किया गया।भारत सरकार द्वारा लखपति दीदी कार्यक्रम अंतर्गत तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाना है जिसमें से अब तक एक करोड़ लखपति दीदियाँ बन चुकी हैं।कार्यक्रम में 11 लाख नयी लखपति दीदियों का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम था।उक्त कार्यक्रम अंतर्गत जनपद वाराणसी के विभिन्न विकास खण्डों, संकुल संगठनों एवं जनपद स्तर पर कुल 2103 महिलाओं को सम्मानित किया गया।जनपद स्तर पर 15 लखपति महिलाओं को प्रमाण पत्र, एक विद्युत सखी को प्रिंटर देकर सम्मानित किया गया एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा दो लखपति महिलाओं को लखपति ऋण दिया गया तथा उन महिलाओं को डेमो चेक दिया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष  द्वारा समूह की महिलाओं को आगे आने एवं सशक्त नारी सशक्त भारत अभियान को मजबूत करने का आवाहन गया l जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार से जुड़ने एवं आगे आकर कंपनी के रूप में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया l जलगांव में प्रधानमंत्री द्वारा अपने अभिभाषण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम स्व निधि, महिला शक्ति वंदन बिल,महिला अपराध आदि पर विशेष फोकस किया l  विकासखंड, संकुल संगठनों एवं जनपद स्तर पर हजारों महिलाएं इस कार्यक्रम से जुड़कर लाभान्वित हुई l कार्यक्रमों में खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी), जिला मिशन प्रबंधक ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं सैकड़ों समूह की महिलाएं उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad