रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में शुक्रवार को सुबह 9 बजे घर के आंगन में खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में डूबने से आराध्या नामक 10 माह के अबोध बच्ची की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान आरती देवी के पति विजय कुमार के छोटे भाई रिंकू कुमार की 10 माह की अबोध मासूम बच्ची आराध्या खेलते खेलते घर के आंगन में पानी से भरी प्लास्टिक की बाल्टी में सर के बल गिर गयी। कुछ देर बाद बगल में किचन में काम कर रही मां सुधा देवी जिसे देखकर चीखती चिल्लाती हुई पास पहुंचकर बाल्टी से बाहर निकाली। परिवार वालों ने उक्त बच्ची को अचेतावस्था में बगल के हॉस्पिटल पर ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी और मां सुधा देवी बेहोश हो गई वहीं पिता रिंकू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
No comments:
Post a Comment