वाराणसी एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों में तैनात हैं। आज आजमगढ़ मार्ग के समीप सोयेपुर के न्यू कालोनी में दो गोवंश 50-60 फीट गहरे कुएं में जा गिरीं। गांव वालों ने गोवंशो को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कुएं की अधिक गहराई तथा जहरीली गैस होने की आशंका के कारण स्थानीय लोग उन तक पहुंच नहीं बना पा रहे थे।जैसे ही 11 एनडीआरएफ कंट्रोल रूम को सूचना मिली, घटना का संज्ञान लेते हुए एनडीआरएफ उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एनडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया। नवीन शर्मा, उप कमांडेंट की देखरेख मे तथा निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने स्थिति का जायजा लिया और कुएं में जहरीली गैस होने की आशंका और गोवंशो की स्थिति को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए एससीबीए सेट लगाकर, रोप रेस्क्यू के माध्यम से रेस्क्यूर को नीचे उतारा गया।अपनी जान जोखिम में डालकर एनडीआरएफ के रेस्क्यूर ने गोवंशो तक पहुंच बनाई और गोवंशो को लगी चोटों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बांधा और टीम ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से सुरक्षित दोनों सांडो को कुएं से बाहर निकाला। तत्पश्चात नगर निगम के माध्यम से गायों को पशु चिकित्सालय उपचार हेतु भिजवाया गया।इस बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर बेजुबान जानवरों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया है। स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ के बचाव कार्य को सराहा एवं आभार व्यक्त किया।
Post Top Ad
Thursday, August 8, 2024
एनडीआरएफ ने दी मानवता की मिसाल - बेजुबान जानवर को सुरक्षित कुएं से निकाला बाहर
Tags
# वाराणसी

About me
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
वाराणसी
Labels:
वाराणसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment