चन्दौली चकिया शिकारगंज क्षेत्र के सहकारी समिति पर सिंचाई समस्याओं को लेकर भारी बारिश के बीच किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी किया।और शिकारगंज माइनर,उचेहरा माइनर और जोगिया माइनर के हेड से टेल तक भरपूर सफाई और पानी पहुंचाने की मांग की।कार्यकर्ताओं ने भोका बंधी में पानी की सप्लाई के लिए भोका कट फीडर की रिपेयरिंग के लिए 65 लाख की आवंटित धनराशि का काम अभी तक नहीं कराए जाने पर गुस्से का इजहार किया।किसान विकास मंच के नेता सरोज यादव ने कहा कि धान की रोपाई के बाद फीडर की रिपेयरिंग के लिए फिर हम लंबी जंग लड़ेंगे।शिकारगंज क्षेत्र के किसान तीन वर्षों से लगातार सूखा झेल रहे हैं। बंधी डिवीजन के अधिकारी अगर रिपेयरिंग का काम नहीं कराएंगे तो हमारा क्षेत्र निरंतर सूखे से जलता रहेगा।धरने की सूचना मिलते ही अवर अभियंता ने तुरंत जेसीबी लगाकर शिकारगंज माइनर की सफाई कराना शुरू किया।इस दौरान सरोज कुमार, राजेंद्र यादव, सुदामा सिंह, इंजीनियर प्रवीण कुमार, रामचंद्र यादव, राम अवध सिंह, महेंद्र यादव, पुजारी सिंह,आत्मा सिंह,बुधीराम प्रजापति, गोरख यादव, मिल्लू यादव, दीनानाथ इत्यादि लोग मौजूद थे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment