बारिश के बीच किसान विकास मंच ने दिया एक दिवसीय धरना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 12, 2024

बारिश के बीच किसान विकास मंच ने दिया एक दिवसीय धरना

चन्दौली चकिया शिकारगंज क्षेत्र के सहकारी समिति पर सिंचाई समस्याओं को लेकर भारी बारिश के बीच किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी किया।और शिकारगंज माइनर,उचेहरा माइनर और जोगिया माइनर के हेड से टेल तक भरपूर सफाई और पानी पहुंचाने की मांग की।कार्यकर्ताओं ने भोका बंधी में पानी की सप्लाई के लिए भोका कट फीडर की रिपेयरिंग के लिए 65 लाख की आवंटित धनराशि का काम अभी तक नहीं कराए जाने पर गुस्से का इजहार किया।किसान विकास मंच के नेता सरोज यादव ने कहा कि धान की रोपाई के बाद फीडर की रिपेयरिंग के लिए फिर हम लंबी जंग लड़ेंगे।शिकारगंज क्षेत्र के किसान तीन वर्षों से लगातार सूखा झेल रहे हैं। बंधी डिवीजन के अधिकारी अगर रिपेयरिंग का काम नहीं कराएंगे तो हमारा क्षेत्र निरंतर सूखे से जलता रहेगा।धरने की सूचना मिलते ही अवर अभियंता ने तुरंत जेसीबी लगाकर शिकारगंज माइनर की सफाई कराना शुरू किया।इस दौरान  सरोज कुमार, राजेंद्र यादव, सुदामा सिंह, इंजीनियर प्रवीण कुमार, रामचंद्र यादव, राम अवध सिंह, महेंद्र यादव, पुजारी सिंह,आत्मा सिंह,बुधीराम प्रजापति, गोरख यादव, मिल्लू यादव, दीनानाथ इत्यादि लोग मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad