अधिकारियों ने दिए निर्देश कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से न रहे वंचित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 23, 2024

अधिकारियों ने दिए निर्देश कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से न रहे वंचित

 

चन्दौली उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान डा0 ओ0पी0 सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी रेंज वाराणसी, जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 की री-एक्जाम आज 23 अगस्त सहित, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई है। यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जहां प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक और सायंकाल 03.00 बजे से 05.00 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया है कि परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित दूरी तक किसी प्रकार की व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा,परीक्षार्थियों की चेकिंग अत्याधुनिक संसाधनों से करायी जाए तथा अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंध, बसों की व्यवस्था, साफ-सफाई और निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित न रहे और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है। इसके बावजूद, कई अभ्यर्थी रेल मार्ग या निजी साधनों से भी यात्रा करेंगे, जिससे रोडवेज बस स्टाप, रेलवे स्टेशन और सड़क मार्गों पर भारी भीड़-भाड़ होने की संभावना है।जिसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।वहीं प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में अभिसूचना कर्मी को एचएचएमडी के साथ तैनात किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर बायोमेट्रिक्स सत्यापन के उपरान्त ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रानिक्स सामग्री व बैग इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये जगह जगह हेल्प डेस्क बनाये गये है।प्रत्येक परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी से आच्छादित है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad