ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्ठी एवं मेला में विधायक ने किसानों को वितरण किया श्री अन्न कीट - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 5, 2024

ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्ठी एवं मेला में विधायक ने किसानों को वितरण किया श्री अन्न कीट

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी सेवापुरी।गोसाईपुर के पंचायत भवन पर कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण एवं कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी/मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में विजय कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा ने समसामयिकी फसलों में कीट रोग व्याधियों एवं ट्राइकोडर्मा के प्रयोग की विधियों के बारे में जानकारी दिए। तकनीकी सहायक फूलझार पटेल  ने प्राकृतिक खेती एवं मोटे अनाज के विषय में जानकारी दिए। जिला कृषि अधिकारी के द्वारा पीएम प्रणाम योजना की जानकारी देते हुए किसान भाइयों से रासायनिक उर्वरक मुख्य रूप से यूरिया एवं डीएपी के प्रयोग को कम करने तथा नैनो यूरिया, नैनो डीएपी को ड्रोन के माध्यम से प्रयोग की अपील कि गई तथा  फसल बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया और बताया गया की बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी जिसे सरकार द्वारा बढ़ाकर 10 अगस्त तक कर दिया गया है। लोगों को अधिक से अधिक इस योजना से जुड़ने के लिए अनुरोध किया गया। साथ ही साथ विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। मुख्य अतिथि विधायक रोहनिया डॉक्टर सुनील पटेल ने मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में बताया एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ नवीन तकनीकियों का प्रयोग करते हुए उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया।मुख्य अतिथि के द्वारा 60 कृषकों को श्री अन्न मिनीकिट का वितरण किया गया तथा साथ ही साथ उद्यान विभाग की तरफ से 30 कृषकों को खरीफ प्याज के बीज का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि कृष्ण कुमार सिंह ने किया तथा कार्यक्रम में कृषि विभाग के समस्त कर्मचारियों के साथ-साथ उद्यान पशुपालन, मत्स्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी के साथ  राधेश्याम पटेल,बालमिंत वर्मा,गिरजा शंकर यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह आदि भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad