रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजातालाब क्षेत्र के महगांव निवासी आदित्य यादव ने कान्हा के मनमोहक स्वरूप को धारण किया। आदित्य यादव गांव के ही एक विद्यालय में पढ़ते हैं और कक्षा एलकेजी के छात्र हैं। आदित्य यादव की मां कविता यादव ने बताया कि आदित्य ने कृष्ण बनने की जिद की तो घर वालों ने उसे कृष्ण के रूप में सजा दिया।
No comments:
Post a Comment