एनडीआरएफ बचाव कर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज यात्रा में भाग लिया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 13, 2024

एनडीआरएफ बचाव कर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज यात्रा में भाग लिया

वाराणसी 13 अगस्त 2024 को, 100 फीट ऊँचा और 30x20 चौड़ा वृहद तिरंगा यात्रा का आयोजन केंद्रीय उच्च शिक्षा तिब्बती संस्थान से होते हुए आशापुर चौराहे, वाराणसी तक किया गया। इस तिरंगा यात्रा में उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी के बचाव कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस यात्रा का उद्देश्य जन सामान्य को अपने राष्ट्र की गौरवपूर्ण सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान (13 अगस्त से 15 अगस्त) के तहत इस राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण करना था। यह तिरंगा यात्रा समाज की विभिन्न इकाइयों को जागरूक बनाने का एक प्रयास था। 100 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज नागरिकों को स्वतंत्रता के महत्व से परिचित करवाते हुए उनके कर्तव्यों की याद दिलाएगा। 11 एनडीआरएफ समय-समय पर इस प्रकार के जन जागरूकता अभियानों, जैसे वृक्षारोपण और सफाई अभियानों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है और जनसामान्य को जागरूक बनाती है। इस अवसर पर रविंद्र जायसवाल, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश, वाराणसी तथा जिले के सभी प्रमुख प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ सेना और एनडीआरएफ के अधिकारी भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad