बरेली जिले के थाना सिरौली के ग्राम वरसेर सिकंदरपुर के जय दुर्गा मैरिज हॉल में द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश डी यादव जी के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव अवधेश यादव व तहसील अध्यक्ष सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में द जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में विशिष्ट अतिथि के रूप में द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अवधेश यादव को सभी सम्मानित पत्रकारों ने माला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश महासचिव अवधेश यादव ने अपने संबोधन में पत्रकारों के हितों के विषय में अहम जानकारियां दी। जिनमें मुख्य रूप से पत्रकारों के लिए ₹5000 का प्रति महीना वेतन दिया जाए। पत्रकारों की बेटियों की शादी के लिए 5 लाख रुपए दिए जाए। पत्रकारों के परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। पत्रकारों के लिए यात्राएं व टोल फ्री किए जाएं और पुलिस प्रशासन के द्वारा पत्रकारों के साथ संवेदना व्यक्त की जाए।आदि कई पत्रकारों के हित की जानकारियां दी।अपने संबोधन मे आंवला तहसील अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने द जर्नलिस्ट एसोसिएशन परिवार को बढ़ाने में अथक प्रयास के साथ अपनी जिम्मेंदारियों को ध्यानाकर्षण कराते हुए अपने संबोधन में कहा पत्रकारों के हितों के लिए हमारा संगठन हमेशा सहयोग के लिए सर्वोपरि रहेगा।मंडल मीडिया प्रभारी नंदकिशोर मौर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अवधेश यादव, मंडल मीडिया प्रभारी नंदकिशोर मौर्य, मंडल सचिव अशोक आर्य, मंडल सचिव गोविंद शर्मा, जिला सचिव परशुराम वर्मा, आंवला तहसील अध्यक्ष सुधीर शर्मा आचार्य, तहसील सचिव अनिकेत ,तहसील सूचना मंत्री पुष्पेंद्र गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment