वाराणसी रोहनिया।78 वें स्वतंत्रता दिवस पर गोविंदपुर रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज पर प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह गोपाल की देखरेख में कॉलेज के संरक्षक एवं रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा प्रबंधक ज्वाला प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण किया। जिसके दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कॉलेज में अच्छे अंक पाने वाले मेधावी छात्रों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को
प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह गोपाल के द्वारा स्मृति चिन्ह के साथ पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों के बलिदान और त्याग के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक बृजनाथ सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह गोपाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहनिया व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह बाबा, पूर्व ग्राम प्रधान घनश्याम पटेल, सब इंस्पेक्टर शाहिद रिजवी ,अनिल कुमार मिश्रा, भूपेंद्र शंकर सिंह, राकेश सिंह, पंचदेव प्रसाद सिंह, आशा सिंह, सुधा श्रीवास्तव , रामदुलार, सुभाष वर्मा सहित सभी अध्यापक गण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment